पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में शुक्रवार की सुबह ऑटो और ट्रेक्टर के बीच आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में ऑटो की परखच्चे उड़ गए। ऑटो में 12 लोग सवार थे। ऑटो सवार सभी 12 लोग बुरी तरह घायल हो। गए घटना के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बडहराकोठी पीएचसी पहुंचाया। जहां घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना बडहराकोठी थाना क्षेत्र के जयनगरा की है। स्थानीय अमित कुमार ने बताया कि ऑटो में सवार सभी लोग किसी शादी समारोह में गया था। शादी समारोह से वापस लौटने के क्रम में ट्रेक्टर और ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गई। और ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी घायल बडहराकोठी के रहने वाले है। पूर्णिया मेडिकल अस्पताल में सभी घायलो का इलाज चल रहा है। जिस में चार लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। गंभीर चार लोगो को भागलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ऑटो में पांच लोग के जगह 12 लोग सवार थे। ऑटो में ठूस ठूसकर लोगो को रखा गया था। जिससे ड्राइवर की संतुलन बिगड जाने से दुर्घटना हो गई। वही ट्रेक्टर पर ओवरलोड बालू लदा हुआ था। ट्रेक्टर में हेडलाईट नहीं होने के कारण दोनो आमने सामने टकरा गया बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रेक्टर छोड़कर भाग गए।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार