अररिया (बिहार) ◆ सदर अस्पताल में मिशन 60 के तहत आए बदलाव की वास्तविक स्थिति के निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह बुधवार की दोपहर सदरअस्पताल अररिया पहुंचे। उन्होंने लगभग 45 मिनट तक सदर अस्पताल का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। इस दौरान सदर अस्पताल की शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था देखकर कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह बिफर उठे। साथ ही उन्होंने सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर को बुलाकर फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी। साथ ही सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर संबंधित एजेंसियों के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर उन्होंने निर्माणाधीन पीकू-आईसीयू सहित एसएनसीयू व अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। जिसमें विशेषकर ओपीडी सेवाओं, प्रसूति वार्ड, लेबर रूम, रजिस्ट्रेशन काउंटर व इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के द्वारा सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मिशन 60 के तहत बहुत सारी चीजें बदली है। लेकिन अभी भी सदर अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है क्योंकि साफ-सफाई ही अस्पताल का आइना होती है। इस दौरान कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी लिया। इसी क्रम में मरीज व उनके परिजनों ने उन्हें घेर लिया। इनमें से ज्यादातर की शिकायत अस्पताल में मिलनेवाली सुविधाओं में कमी को लेकर थी। जिसमें महिला चिकित्सकों की कमी व अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने की शिकायत परिजनों ने कहीं। इस पर कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिहं ने कहा कि आप लोग अपने यहां के महिलाओं को पढ़ाइए ताकि वह लोग बड़े होकर डॉक्टर बने वहीं कुछ परिजनों ने यह बताया कि यहां लेबर रूम में आए पेशेंट के साथ नर्सों के द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। और पेशेंट को बेवजह रेफर कर दिया जाता है। साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, इंजरी रिपोर्ट व प्रसव कराने के लिए पैसे की वसूली की जाती है। जिस पर कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने भरोसा दिया कि जो भी शिकायतें है उन सभी शिकायतों के बारे में जांच कराई जाएगी ओर जो लोग भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम के मामले में कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। निरीक्षण के दौरान सीएस डॉ विधानचंद्र सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ मोइज, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार