वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

लालसोट (राजस्थान) ◆ लालसोट उपखंड के श्यामपुरा कलाँ ग्राम पंचायत की श्री बजरंग उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर विद्यालय मे वार्षिकोत्सव भामाशाह व छात्रप्रतिनिधि सम्मान  समारोह  कार्यक्रम आयोजन किया गया। बच्चों को मोटिवेट किया कि अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। कितनी भी कठिनाईया आने पर अपने लक्ष्य को छोड़ना नहीं चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। धूम्रपान से दूर रहने के लिए बच्चों को शपथ दिलाई गई। इस मोके पर राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के दौसा जिला अध्यक्ष सुखराम मीणा प्रेमपुरा, शम्भू लाल मीणा गोकुलपुरा कांग्रेस प्रदेश सचिव, निर्देशक निरंजन लाल शर्मा, हंसराज गोठवाल दौलतपुरा, शिवानी शर्मा, धर्मपाल थूनिया, रामसिंह गुर्जर, भवर राजावत, नन्दलाल मीणा, सीताराम आडोलया, मूर्ति महावर वार्ड पंच सहित काफी संख्या में छात्र व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

(मीडिया सहयोगी - सुखराम मीना प्रेमपुरा, राजस्थान)