पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में सोमवार देर शाम एक नशेडी युवक ने नशे के हालत में अपने ही घर में आग लगा दिया। घर को सदस्य कुछ समझ पाते तब तक आग पूरे घर में पकड़ लिया और पूरे घर धू-धूकर जलने लगा। आग लगते ही परिवार के लोग बाहर भागकर जान बचाई। चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की। तभी लोगों ने घटना की सूचना खजांची सहायक थाना और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही आधे घंटे के अंदर पुलिस और अग्निशमन विभाग के दो दमकल पहुंच गई और काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार राजाबाडी की है। बताया जा रहा है कि राजाबाडी रिहायशी इलाका है। यदि दमकल आने में थोड़ी सी भी देर होती तो आग पूरे इलाके में फैल सकता था और कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। घर का छत से लेकर अंदर का सभी सामान जलकर राख हो गया। इस अगलगी में करीब 3 लाख से अधिक का सामान जल गया है। पीडित मोहम्मद रजा हसन ने बताया कि उनके भाई मोहम्मद समीर तरह तरह के नशा करता है। वह हर रोज नशे के हालत में परिवार के लोगो के साथ मारपीट और झगडा करता है। रात को भी वह नशे के हालत में आया और परिवार में विवाद करने लगा जब उसे समझाने की कोशिश की तो उसने घर में आग लगा दिया। पीडित ने बताया कि वह परिवार सहित अब रात गुजारेंगे कहां और खाएगें क्या यह सबसे बड़ी समस्या बन गई है। पुलिस ने आरोपी समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार