किशनगंज (बिहार) ◆ बहादुरगंज थाना क्षेत्र के भाटावारी टावर चौक के समीप नेशल हाइवे 327 ई सड़क पर तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने सामने भीषण टक्कर हो गई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाईक के परखच्चे उड़ गए है। साथ ही दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति की पहचान झींगाकाता पंचायत के मुखिया मन्नान आलम उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। घटनास्थल में मौजूद स्थानीय लोगो द्वारा घायल व्यक्ति को आनन फानन में सदर अस्पताल किशनगंज पहुचाया गया है। जहां से हालत को गंभीर देखते हुए व्यक्ति को पुर्णिया हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहा मुखिया की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची परिजनो द्वारा उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बहादुरगंज थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जप्त कर लिया गया है। मौके का फायदा उठाकर कार चालक कार लेकर फरार हो गया है। जिसकी छानबीन जारी है। साथ ही पुलिस अग्रसर कारवाई में जुट गई है।
(रिपोर्टर - राहुल कुमार, बिहार)