महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक पर सवार बदमाशों को लोगो ने जमकर पीटा

पूर्णिया (बिहार) ◆ केहाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के समीप एक महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। बाद में केहाट थान पुलिस को बुलाकर दोनों अपराधी को सौंप दिया। केहाट थानाध्यक्ष पुनि अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार यादव सरसी थाना क्षेत्र के चम्पावती किशन टोला का रहने वाला है। जबकि दूसरा आशुतोष मिश्रा चंपावती का रहने वाला है। दोनों चोरी के अपाचे बाइक से राह चलते लोगों का मोबाइल छिनतई करता था। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अमित कुमार यादव को पहले भी मोबाइल छिनतई मामले में जेल भेजा जा चुका है।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार