अररिया (बिहार) ◆ अररिया के बैरगाछी ओपी क्षेत्रअंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH 327 पर रविवार को एक हरी मिर्ची लोडेड पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें दबकर पिकअप वाहन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बैरगाछी ओपी थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैरगाछी ओपी थाना पुलिस नेशव को कब्जे में लेते हुए रविवार की दोपहर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया जहां शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं मृत पिकअप चालक की पहचान वेस्ट बंगाल कुंच बिहार निवासी नेपाल दास के 25 वर्षीय पुत्र दशरथ दास के रूप में की जा रही है। वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए बैरगाछी ओपी से आए पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग एन एच 327 ई पर रविवार को सुबह एक हरी मिर्ची लोडेड पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई थी। जिसमें दबकर पिकअप वाहन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बैरगाछी ओपी थाना पुलिस को दी गई थी। मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप के नीचे दबे चालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है। वहीं मृत पिकअप चालक की पहचान होने के उपरांत घटना की सूचना मृत पिकअप चालक के परिजनों को दे दी गई थी। जिनके द्वारा सदर अस्पताल अपने रिश्तेदारों को भेजा गया था। जिनके माध्यम से शव को अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदारों के माध्यम से वेस्ट बंगाल के कुंच बिहार के लिए भिजवा दिया गया है।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार