पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित डॉ.एमके सिंह के नर्सिंग होम में यूट्रस का ऑपरेशन कराने महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिजनों ने बुधवार को डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा। वहीं हंगामा देख डॉक्टर और कर्मचारी नर्सिंग होम बंद कर भाग गए। आक्रोशित परिजनों ने लाइन बाजार के डाक बंगला चौक पर सड़क जाम कर विरोध करने लगे। करीब पांच घंटे तक सडक जाम होने के बाद स्थिती बिगड़ते देख सदर एसडी ओ राकेश रमण, डीएसपी, पांच थाने की पुलिस पहुंच गए परिजनों को काफी समझाने बुझाने के बाद शांत किया और जाम को हटाया गया। मृतका की पहचान सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपानगर मसूरी गांव के रहने वाले पंकज कुमार सिंह की पत्नी अमृता सिंह (35) वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों ने डॉ. एमके सिंह के खिलाफ सहायक खजांची थाना में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार