अररिया (बिहार) ◆ डीएम के निर्देश पर एसडीओ, एसडीपीओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को शहर के स्वास्थ्य नगरी बापू मार्केट, अस्पताल चौक, आजाद नगर, इस्लाम नगर के कई ठिकानों पर छापामारी कर 13 अवैध अल्ट्रासाउंड लैब को सील कर दिया। छापामारी टीम में अधिकारियों के साथ कई पुरुष व महिला पुलिस के जवान शामिल थे। छापामारी शुरू होते ही इन स्थानों पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। छापामारी शुरू होते ही स्थानीय लोगों व इलाज के लिए आए परिजनों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच कई एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड लैब संचालक अपने प्रतिष्ठान में ताला बंद कर फरार हो गए। इसके बावजूद भी छापामारी टीम ने शहर के 13 लैब में अपना ताला लगाकर सील कर दिया। बताया जाता है कि राज्य सरकार ने सूबे में घटते लिंगानुपात को देखते हुए सभी जिले के डीएम को अवैध अल्ट्रासाउंड को सील करने का निर्देश दिया था। उसके बाद डीएम ने एसडीओ, एसडीपीओ व स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बनाकर इन अवैध अल्ट्रासाउंड लैब में छापामारी कर सील करने का निर्देश दिया था। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने इन सील किए गए अल्ट्रासाउंड लैब से कई रजिस्टर भी बरामद किया। जिस रजिस्टर में अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों का भी नाम शामिल है। सील किए गए अल्ट्रासाउंड लैब में सोनी अल्ट्रासाउंड, केयर अल्ट्रासाउंड, ग्लोबल अल्ट्रासाउंड, सुकन्या अल्ट्रासाउंड सहित अन्य अल्ट्रासाउंड लैब शामिल है। जानकारी देते हुए एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि अल्ट्रासाउंड लैब के मानक के अनुसार खरे नहीं उतरने वाले लैब को राज्य सरकार व डीएम के निर्देश पर सील किया गया है। छापामारी टीम में एसडीओ शैलेश चन्द्र दिवाकर, एसडीपीओ रामपुकार सिंह जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, सीओ गोपीनाथ मंडल, नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह, महिला थानाध्यक्ष मेनका रानी, एससीएसटी थानाध्यक्ष पवन कुमार व अन्य कई दर्जन पुरूष व महिला पुलिस जवान मौजूद रहे। सोमवार को शहर में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई। एसडीएम सुरेंद्र कुमार अलबेला के नेतृत्व में अररिया पीएचसी प्रभारी डॉक्टर जावेद आलम, नरपतगंज पीएचसी प्रभारी बीडीओ राजकिशोर शर्मा, बीईई पंकज कुमार के साथ दल ने शहर के रेफ़रल रोड, अस्पताल रोड, सहित अन्य स्थानों पर अवैध रूप से चल रहे सेंटरों पर छापेमारी की। जिसमें 21 सेंटरों में से 11 अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। वही अवैध ढंग से संचालित कई अल्ट्रासाउंड संचालक कार्रवाई के डर से बंद कर भाग गए। के एसडीएम ने बताया की छापेमारी के दौरान कागजात, रेडियोलोजिस्ट के अलावे अन्य विंदुओं पर जांच की गई। जो सेंटर बिना विशेषज्ञ के संचालित किए जा रहे थे जिसपर कार्रवाई की गई। बताया कि अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। बता दें की जैसे ही जांच टीम के आने की भनक अल्ट्रासाउंड चालकों को मिली कई अपने सेंटर को बंद कर फरार हो गए। जोकीहाट बाजार में अवैध रूप से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड को बंद करने की मुहिम प्रशासन की ओर से तेज हो गई हैं। सोमवार को पदाधिकारियों का एक गठित टीम कई अल्ट्रासाउंड का निरीक्षण किया। गठित टीम में मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी शोमी पोद्दार व डॉक्टर शामिल थे। सबसे पहले सुफिया अल्ट्रासाउंड जैसे पहुंची वहां के कर्मी मनीष कुमार माधवी कुमारी अल्ट्रासाउंड के शटर गिरा कर फरार हो गए। पटना अल्ट्रासाउंड का औचक निरीक्षण किया, अल्ट्रासाउंड का कोई दस्तावेज नहीं मिला। मजिस्ट्रेट के समक्ष पटना अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया। पटना अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन डॉ जावेद अनवर का नाम प्रिसक्रिप्शन पर लिखा है,अल्ट्रासाउंड की दुकानों को सील किया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी कि जोकीहाट में अवैध रूप से आधा दर्जन अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाये जा रहे हैं। जैसे ही जांच टीम के आने की भनक अल्ट्रासाउंड चालकों को मिली सभी अपने सेंटर को बंद कर फरार हो गए। शफीका अल्ट्रासाउंड में छापेमारी की गई, जहा अल्ट्रासाउंड बन्द पाया गया। सेंटर पर किसी प्रकार का बोर्ड आदि नहीं पाया गया। गठित टीम में आए डॉक्टर तोहित कुमार ने कहा इन सभी लोगो के विरुद्ध डीएम को रिपोर्ट दिया जाएगा। उसके बाद फर्जी रूप से चला रहे संचालकों पर कार्रवाई होगी। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार ये छापेमारी सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश व डीएम के आदेश पर जोकीहाट में गठित टीम में डॉक्टर रोहित कुमार के साथ मजिस्ट्रेट शोमी पोद्दार अवर पुलिस निरीक्षक श्रवण कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार