अररिया (बिहार) ◆ अररिया-फारबिसगंज मार्ग में एन एच 57 पर हरियाबाड़ा के समीप गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 57 को घंटो जाम कर दिया गया । जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा अररिया आर एस ओपी थाना पुलिस को दी गई । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अररिया आर एस थाना पुलिस व नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर लगे जाम को तोरवाते हुए आवागमन को चालू करवाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। वही टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को सिमराहा थाना पुलिस ने मानिकपुर के समीप जप्त कर लिया है। वहीं मृतक की पहचान हरियाबाड़ा वार्ड संख्या 7 निवासी स्वर्गीय सलीम के 22 वर्षीय पुत्र हिदायत के रूप में की जा रही है घटना को लेक जानकारी देते हुए मृतक हिदायत के ममेरे भाई मोहम्मद सुभान आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई हिदायत गुरुवार को 12:00 बजे के करीब अररिया बाजार गए थे, इसी दौरान लौटने के क्रम में हरियाबाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान उनके भाई के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनके भाई की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 57 को जाम कर दिया गया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा अररिया आर एस ओपी थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अररिया आर एस ओपी थाना पुलिस। व नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है।
(रिपोर्टर - अबूबाकर, बिहार)