मदरसा कमेटी विवाद: मदरसा इस्लामिया बोची बटुरबाड़ी कमेटी विवाद पर लगा विराम, नई कमेटी बनी

अररिया (बिहार) ◆ वर्षों से चला आ रहा मदरसा इस्लामिया बोची बटुरबाड़ी के कमेटी के विवाद के मामले को अब पूरी तरह से विराम लग गया है। ग्रामीणों ने बीस साल से चल रहे पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी पुरानी कमेटी को बदलकर नई कमिटी का निर्माण कर लिया है। जिसकी सूचना और नई कमेटी की सूची बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना को भेजा था। इसी आलोक में मदरसा बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर ग्रामीणों से बात कर स्थलीय जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। इसी पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया राज कुमार बुधवार को मदरसा इस्लामिया बोची बटुरबाड़ी पहुंचकर मदरसा परिसर में पुरानी कमिटी ग्रामीण और शिक्षकों से आम सभा के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त की। मौके पर जमा सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार की मौजूदगी में पुरानी कमिटी को पूरी तरह से निष्क्रिय बताया साथ ही इस कमेटभ् के समय मदरसा की बदहाली को भी इनके समक्ष रखा। तंग आकर ग्रामीण और अभिभावकों ने मदरसा में बैठक का पुरानी कमेटभ् को भंग कर सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन कर इसकी सूचना और कमेटी की पूरी सूची मदरसा बोर्ड पटना को पिछले महीने ही भेजा दिया था। उसी के आलोक में मदरसा बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर पूरे मामले की स्थलीय जांच एवं नई कमिटी की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट करने को कहा था। जिला शिक्षा पदाधिकारी बुधवार को जब मदरसा पहुंचे तो ग्रामीणों की यहां भारी भीड़ जमा थी जो पुरानी कमेटी का पूरी तरह विरोध कर रहे थे। एक भी व्यक्ति पुरानी कमिटी के समर्थन में हाथ तक नहीं उठाया। जब नई कमिटी के बारे में उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से बात की तो सभी ने एक सुर में नई कमिटी की जरूरत बताते हुए कहा की मदरसा में बैठक कर सर्वसम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया है। ताकि मदरसा का विकास और पठन पाठन सुचारू रूप से चल सके। डीईओ ने बताया की बोर्ड के निर्देश पर आज मैं यहां स्थिति से अवगत होने आया था। लेकिन ग्रामीणों से मिलकर ऐसा लगा की पुरानी कमिटी के पक्ष में एक भी व्यक्ति नही है और नई कमिटी को पूरे ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त है। डीईओ ने बताया की जांच प्रतिवेदन मदरसा बोर्ड को भेज दिया जाएगा आगे निर्णय बोर्ड को लेना है। नई कमिटी में अध्यक्ष अनवारूल हक, सचिव मौलाना जसीम उद्दीन, सदस्य के तौर पर अली हसन, शौकत, अयाज उद्दीन, जुबेर आलम, मेहरुज्जमा, हेड मौलवी मो. गालिब आदि सदस्य बनाए गए हैं।


रिपोर्टिंग, अबूबकर, बिहार )

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief