अररिया में भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन: उत्पाद कार्यालय का किया घेराव, शराबबंदी कानून के तहत गरीबों को परेशान करने का लगाया आरोप

अररिया (बिहार) ◆ अररिया उत्पाद विभाग कार्यालय का भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रविवार की दोपहर घेराव किया। इन लोगों का आरोप है कि उत्पाद विभाग के द्वारा शराबबंदी कानून के तहत आम लोगों को परेशान किया जा रहा है और उससे अवैध वसूली की जा रही है। दर्जनों की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता रहिकपुर स्थित उत्पाद विभाग कार्यालय के बाहर घेराव किया। विरोध प्रदर्शन किया। उत्पाद विभाग द्वारा खासकर महादलित और दलित समुदाय के लोगों को शराबबंदी कानून के नाम पर परेशान किया जा रहा है, जिसको लेकर इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई नहीं होगी तो आगे भी हम लोग का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। भाकपा माले और आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने संयुक्त रूप से शराबबंदी के नाम पर गरीबों आदिवासियों के शोषण के खिलाफ मद्य निषेध व उत्पाद कार्यालय अररिया का किया घेराव किया।
कहा कि ज्ञात हो कि बीती रात सिमराहा थाना अंतर्गत थरिया बोकिया गांव के आदिवासी टोला से राजू ऋषि देव को मद्य निषेध व उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी कानून तहत गिरफ्तार किया है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति कभी नशा नहीं करता है, यहां तक कि खैनी गुटका तक नहीं लेता है। बावजूद साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया, जो गरीब आदिवासी के साथ अन्याय है। भाकपा माले के जिला सचिव राम बिलास यादव ने कहा कि शराबबंदी बंदी के नाम पर उत्पाद विभाग केवल गरीबों का शोषण करती है, जबकि बड़े-बड़े शराब माफिया खुलेआम शराब की होम डिलिवरी करते हैं, उन्हें कोई रोक टोक नहीं है ।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया )