अररिया में मामा ने डांटा तो भांजे ने खाया जहर: कहा- मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं, मेरे मम्मी-पापा और बहन का ख्याल रखिएगा

अररिया (बिहार) ◆ नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला वार्ड-28 में मामा-भांजे के बीच घरेलू विवाद चल रहा। इसी विवाद में मामा के डांटने पर भांजे ने विषैला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। समय रहते ही परिजनों ने युवक को बेसुध अवस्था में आनन- फानन में सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया। जहां युवक का इलाज जारी है। वहीं, इलाज कर रहे चिकित्सक ने युवक की स्थिति गंभीर बताई है। घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधक ने संबंधित थाने को दे दी गई है। युवक भगत टोला वार्ड-28 निवासी अनिल पोद्दार का पुत्र अंकित कुमार है। युवक के बड़े मामा प्रीतम कुमार ने कहा कि उनके छोटे भाई अंकित को किसी बात को लेकर डांट-फटकार लगा रहे थे। जिसके बाद अंकित घर से कहीं बाहर चला गया। दोपहर में अंकित ने अपने बड़े मामा प्रीतम कुमार के मोबाइल पर फोन कर कहा कि मैं अब इस दुनिया से जा रहा हूं, मेरे पापा-मम्मी और बहन का ख्याल रखिएगा। जानकारी मिलने के बाद परिजन परेशान हो गए, तुरन्त मामा और अन्य परिजन अंकित की खोज करने लगे। इस दौरान अंकित शहर के हरियाली मार्केट के निकट स्थित बजरंगबली मंदिर में अंकित बेसुध मिला।

रिपोर्टिंग, पिंकू श्रीवास्तव, बिहार )