लालसोट के जगमोहन बैरवा ने जीता इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब

लालसोट (राजस्थान) ◆ लालसोट उपखंड के श्यामपुरा कलाँ ग्राम पंचायत के छोटे से गांव रामसिंहपुरा के जगमोहन बैरवा ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जगमोहन ने एक दिन में सबसे अधिक ट्वीट करने का रिकॉर्ड बनाया है। जगमोहन ने 29 मार्च को दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजकर 59 मिनट तक ट्विटर पर सायबर सिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग टॉपिक पर कुल 1313 ट्वीट करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने इसकी पुष्टि 3 अप्रैल को की है। जगमोहन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता श्री प्रभुलाल बैरवा व अपने परिवारजनों को दिया है। जगमोहन हमेशा कहते है कि समाज की सेवा करना ही मेरा धर्म है और हर बार कुछ नया करना ही मेरी पहचान है। आपको बता दे कि जगमोहन तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखने वाला व्यक्ति है जो अब तक लगभग हजार से अधिक लोगों की निःशुल्क और निःश्वार्थ भाव से तकनीकी क्षेत्र में मदद कर चुके है। जगमोहन समय-समय पर लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में भी जागरूक करते रहते है। इसी के बदौलत लोग इन्हें "जेएमबी सर" के नाम से संबोधित करते है। वर्तमान में जगमोहन शिक्षक प्रशिक्षण का कोर्स कर रहे है तथा शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित होने वाले किसी खास प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
राज्य ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief