अररिया (बिहार) ◆नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घूरना थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त जांच अभियान चलाकर 900 ग्राम गांजा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। गिरफ्तार व्यक्ति सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी झिरवा वार्ड संख्या - 01 का रहने वाला मोहम्मद इमाम और मोहम्मद मोईन है। दोनों से पूछताछ कर शनिवार की देर शाम मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया। मेडिकल जांच के बाद घूरना थाना की पुलिस ने दोनों तस्कर को न्यायालय के सामने पेश किया। वहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। दोनों व्यक्ति गांजा की बड़ी खेप घूरना से अन्यत्र ले जाने के फिराक में था। लोगों की मानें तो सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण आसपास में लोग नेपाल से थोड़ा-थोड़ा करके गांजा लाकर भारतीय क्षेत्र सीमावर्ती गांव में रखते हैं। ज्यादा इकट्ठा होने के बाद चोरी-छिपे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाता है। यह सिलसिला बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र में चल रहा है। हालांकि पुलिस और एसएसबी जवानों द्वारा इस तरह के प्रतिबंधित मादक पदार्थ को पकड़ा जाता है। तस्कर को जेल भी भेजा जाता है। फिर भी इस तरह के कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। दबे जुबान लोग बताते हैं कि इस तरह के कारोबारी एसएसबी और पुलिस प्रशासन से तालमेल में रखते हैं ताकि पुलिसिंग गतिविधि से तस्करों को सूचित करते रहें। कुछ दिन पहले ही सूचना पर गांजा तस्कर को पकड़ने के दौरान तस्करों ने एसएसबी के अधिकारी पर गोली भी चलाई थी, जिसमें कई लोग जेल भी गए हुए हैं।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया, (बिहार )