अररिया में ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर, मौत: बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे दोनों, आक्रोशित परिजनों ने सड़क को किया जाम

अररिया (बिहार) ◆राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर भरगामा थाना क्षेत्र के अर्तगत सुकेला मोड़ पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक पर सवार पति पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान होने के बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैआक्रोशित परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई को घंटों तक जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भरगामा थाना पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम को खाली कराया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया में भेज दिया। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान भरगामा थाना क्षेत्र के खजूरी मिल्की वार्ड संख्या -6 निवासी 30 वर्षीय मिथिलेश रजक और उनकी 28 वर्षीय पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर दोनों पति पत्नी भरगामा बाजार स्थित बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान भरगामा थाना क्षेत्र के सुकेला मोड़ पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों पति पत्नी की मौत हो गई।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया