अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 05/10/2024 को श्री महेंद्र प्रताप कमांडेंट, 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के निर्देशन में वाहिनी के बलकर्मियों द्वारा बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गाँव सिंघिया में राहत कार्य किया गया| इस दौरान एसएसबी द्वारा ग्रामीणों को भोजन, पानी, बिस्कुट आदि उपलब्ध कराया गया | पार्टी कमांडर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण सिकटी के सिंघिया गाँव, वार्ड नंबर 03 में नूना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी हालत उत्पन्न हो गई| जिस कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है| सिंघिया सहित आसपास के सभी गांव भी बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से एसएसबी की बाहरी सीमाचौकी सिकटी,, पीरगंज, आमबाड़ी, सोनापुर इत्यादि भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। इसलिए सबसे पहले हमारा यह कर्तव्य बनता है कि जिन गरीब ग्रामीणों का घर बाढ़ से प्रभावित है उन्हें सबसे पहले भोजन की व्यवस्था कराई जाए। अतः सेवा सुरक्षा बंधुत्व को ध्यान में रखते हुए एसएसबी द्वारा समय समय पर ऐसे अनेक कार्य किए जाते हैं| इस कार्य के दौरान ग्रामीण लोगों को यह भी बताया गया कि भविष्य में गाँव में किसी भी तरह की आपदा आने पर आप अपने नजदीकी एसएसबी कैंप में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सूचित कर सकते हैं| एसएसबी आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है| इस दौरान सिंघिया गाँव के वार्ड सदस्य मो० जसीम, मसाद आलम (पंच), स०उ०नि० लाल चन्द, मु० आ० राजू, आ० धर्मेन्द्र चौधरी, प्रतीक भास्कर टकले सहित अन्य कार्मिक व ग्रामीण मौजूद रहे|
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, अररिया,बिहार