अररिया (बिहार) ◆जिला अररिया दिनांक 17.10.2024 वार्ड सदस्य अपनी अनदेखी को लेकर सरकार के खिलाफ किया आक्रोश प्रदर्शन प्रखंड कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण का किया बहिष्कार.आक्रोश प्रदर्शन करते वार्ड सदस्य.
,बिहार सरकार द्वारा अपनी अनदेखी और विकास कार्यों से पूरी तरह अलग करने के खिलाफ अररिया प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में आक्रोश प्रदर्शन किया .बुधवार को वार्ड सदस्य ने त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से वार्ड सदस्य को पूरी तरह वंचित कर इनके खिलाफ सौतेला व्यवहार कर रही है ,वार्ड सदस्यों ने कहा की पंचायत चुनाव संपन्न हुए तीन साल गुजर गया है लेकिन आज तक हमलोग को कोई अधिकार नही दिया गया और न ही विकास कार्यों के क्रियान्वयन में हमारी भागीदारी सुनिश्चित की गई है जिसको लेकर सभी ने सरकार पर खिलाफ नारे बाजी करते हुए अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया ,अभी प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हुआ था लेकिन इसमें भी वार्ड सदस्य की प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा जन प्रतिनिधि की उपेक्षा कर सूची बनाई है ,जब पदाधिकारी ही पंचायत का मालिक बना बैठा है तो पंचायत में चुनाव कराने का क्या औचित्य रह जाता है ,अक्रोशी वार्ड सदस्यों ने कहा की अभी तक हम लोगों को निर्धारित यात्रा भत्ता का भुगतान भी नही किया जा रहा है ,आक्रोश वार्ड सदस्य ने कहा की अगर बिहार सरकार का हम लोगों के प्रति इसी तरह का सौतेला व्यवहार रहा तो हमलोग सामूहिक रूप से सारे लोग इस्तीफा दे देंगे.मौके पर वार्ड सदस्य के जिला उपाध्यक्ष हाजी तौहीद आलम ,राहुल कुमार,सीता राम बहरदार,सदानंद मंडल,मो वारिश,मो मुस्तफा और रूबी जहां आदि वार्ड सदस्य मौजूद थे.
,,,प्रशिक्षण का किया बहिष्कार,सरकार के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण का सभी वार्ड सदस्यों ने ये कहकर बहिष्कार कर दिया की जब हमे कोई अधिकार ही प्राप्त नही है प्रशिक्षण किस बात की दी जा रही है ,ये हमे सिर्फ लोली पॉप देकर सरकार बेवकूफ बनाने का काम कर रही है ऐसे में प्रशिक्षण का कोई औचित्य ही नही है ,इस संबंध में बीडीओ अनुराधा कुमारी ने बताया की इस प्रशिक्षण के माध्यम से वार्ड सदस्य को योजना और उसके सुचारू रूप से संचालन को लेकर प्रशिक्षण था जिससे उन्हें काफी लाभ होता लेकिन वार्ड सराय सरकार के खिलाफ नारा बाजी करते हुए प्रशिक्षण हॉल से बाहर चले गए
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, अररिया,बिहार