अररिया (बिहार) ◆शारदीय नवरात्र के सप्तमी के मौके पर बुधवार को पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की कालरात्री रूप की पूजा आराधना की। पूजा पंडालों में दिन की आरती में भी बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।बुधवार को मां के दर्शन को पट खुलना था, इसलिए सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी थी।खासकर महिलाओं व बच्चों में काफी उत्सुकता देखी गयी। मां के दरबार का पट खुलते ही पूजा पंडालों में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।पूरे शहर में जाम जैसा नजारा दिखने लगा। यह सिलसिला देर रात तक चली।भीड़ के कारण शहर के अंदर वाहनों के श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। हालांकि चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन की भी प्रतिनियुक्ति की थी।पूरा शहर मां की वंदना व स्तुति से गुंजायमान हो रहा है।हर कोई मां की भक्ति में डूबा हुआ है।जबकि मंदिर व पूजा पंडाल को रंग-बिरंगी रोशनियों से नहला दिया गया है। शहर में बनाये गये एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडालों व मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए बच्चों से लेकर हर उम्र वर्ग की महिला व पुरुषों का जनसैलाब सा सड़क पर उमड़ पड़ा। विधि-व्यवस्था को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती की गयी है। जिला के वरीय से लेकर सभी तरह के पदाधिकारी दुर्गापूजा को सद्भाव पूर्वक संपन्न कराने में मुस्तैदी दिखा रहे हैं। जबकि मां का पट खुलते ही पंडालों में स्थापित मां के अनेक रूपों के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।यह सिलसिला देर रात तक चलती रही।वहीं सप्तमी के अवसर पर दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
जिला,ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार