बीएमजीएफ की विशेष टीम ने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का किया आकलन टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में व्याप्त चुनौतियों से जिलाधिकारी को कराया अवगत स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में व्याप्त कमियों को यथाशीघ्र दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता

अररिया (बिहार) ◆22, अक्टूबर जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के आकलन के उद्देश्य से बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन बीएमजीएफ की विशेष टीम ने मंगलवार को अररिया पहुंची। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में टीम के सदस्यों ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में व्याप्त चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीआईओ डॉ मोईज, वरीय चिकित्सक जीतेद्र प्रसाद, सदर असपताल अधीक्षक डॉ आकाश राज, डीपीएम संतोष कुमार, डीपीसी राकेश कुमार सहित विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों  ने भाग लिया। बैठक में टीम के सदस्यों ने जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, सदर अस्पताल में प्रसव संबंधी सेवाएं, मातृ-शिशु मृत्यु संबंधी मामलों की रिपोटिंग, गृह प्रसव के कारण, एसएनसीयू के संचालन संबंधी मामलों को लेकर जरूरी जानकारी जुटाई। बीएमजीएफ की विशेष टीम में डॉ  सुनीता कृष्णन, डॉ देवेंद्र खांडिया, डॉ आकाश मल्लिक, शरद चतुर्वेदी , जैनेंद्र पाठक, रोहित तलवार, सुमित सहित अन्य शामिल थे। 
टीम ने किया सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण 
टीम के सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में लेबर रूप, डीटीयू, एसएनसीयू, मरीजों का आभा कार्ड बनाने व भव्या के माध्यम से मरीजों मुहैया कराये जा रहे ऑनलाइन कंस्लटेंसी सेवाओं का उन्होंने बारिकी से मुआयना किया। डीटीयू के निरीक्षण के क्रम में दवा वितरण की प्रक्रिया, मरीजों की संख्या, कांटेक्ट ट्रेसिंग संबंधी मामलों की पड़ताल की गयी। वहीं एसएनसीयू में बेड की उपलब्धता, उपचार संबंधी इंतजाम का जायजा लिया गया। तो प्रसव वार्ड का निरीक्षण करते हुए प्रसव संबंधी सुविधाओं का आकलन किया गया। निरीक्षण के उपरांत बीएमजीएफ टीम के सदस्य दो समूह में विभक्त होकर एक टीम सुविधाओं के आकलन के उद्देश्य से फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचा। तो दूसरी टीम ने जिले के एक मात्र आकांक्षी प्रखंड पलासी व सिकटी सीएचसी पहुंच कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे। 
पलासी के पकड़ी में पंचायत इंटरवेंशन कार्यक्रम की हुई समीक्षा  आकांक्षी प्रखंड पलासी पहुंची अधिकारियों की टीम ने प्रखंड के पकड़ी पंचायत में आकांक्षी प्रखंड कार्याक्रम के तहत संचालित पंचायत इंटरवेंशन कार्यक्रम की पड़ताल की। स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम के क्रियान्वयन व इसके अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। सिकटी सीएचसी का निरीक्षण  करते हुए टीम के सदस्यों ने लेबर रूम, स्टोर रूम, जेनरल ओपीडी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया गया। मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर विशेष पहल किये जाने पर टीम के सदस्यों ने अधिकारियों को जरूरी सुझाव दिया। 

अनुमंडल अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा 
फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल के निरीक्षण करते हुए टीम के सदस्यों ने प्रसव वार्ड, जेनलेर ओपीडी, न्यू बोर्न केयर यूनिट का निरीक्षण किया। इस क्रम में सिजेरियन संबंधी मामलों के निष्पादन, एनक्वास प्रमाणीकरण से संबंधित प्रक्रिया के संबंध जरूरी पड़ताल की। टीम के सदस्यों ने डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह से मुलाकात करते जिले में संचालित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति, कालाजार उन्मूलन को लेकर किये जा रहे प्रयास, एमएमडीपी किट का वितरण, फाइलेरिया क्लिनिक में उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया। फाइलेरिया उन्मूलन में प्री टास को लेकर जारी तैयारी, कालाजार उन्मूल के प्रयासों की मजबूती व अधिक से अधिक हाइड्रोसिल मरीजों के उपचार को लेकर टीम के सदस्यों ने जरूरी सुझाव दिये। इस क्रम में टीम के सदस्यों ने एचडब्ल्यूसी हरीपुर पहुंच कर एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। टीम के सदस्यों ने रेफरल असपताल रानीगंज पहुंच कर वहां उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की पड़ताल की। 

निरीक्षण के नतीजों से जिलाधिकारी को कराया अवगत 

निरीक्षण के उपरांत टीम के सदस्यों ने जिलाधिकारी अनिल कुमार से मुलाकात की। दिन भरा के निरीक्षण के नतीजों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। टीम के सदस्यों ने जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी चुनौतियों को जिलाधिाकरी के समक्ष रखा। सिजेरियन प्रसव संबंधी सुविधाओं की बेहतरी व मातृ व शिशु स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने से संबंधित सुझाव टीम के सदस्यों ने जिलाधिकारी के साथ साझा किया। जिलाधिकारी अनिल कुमार ने टीम के सदस्यों को इस दिशा में जिला प्रशासन के स्तर से जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की क्षेत्र में व्याप्त कमियों को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है। समस्याओं के निदान को लेकर कारगर पहल की जा रही है। इस दिशा में विशेषज्ञों के सुझाव को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया। इस क्रम में पिरामल फाउंडेशन के संजय कुमार झा, राजीव कुमार, मासूम रेजा, विशाल, जयेंद्र पाठक, प्रफुल्ल झा, अमित शर्मा, शरत चतुर्वेदी, अभिजीत कुमार, अक्षत शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,  अररिया,बिहार
test image