पलासी थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है दीपावली व काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर के

अररिया (बिहार) ◆पलासी थाना परिसर में दीपावली व काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई है वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा कि तीनों पर्व को आपसी सहयोग एवं भाईचारे के साथ मनाएं और आगे अपने संबोधन में बताया कि लाइसेंस धारी पूजा कमेटी भी पटाखे को नियमानुसार निर्धारित समय पर पटाखे को ही छोड़ेंगे साथ हि उन्होंन विसर्जन समिति के सदस्यों से मूर्ति विसर्जन का रूट और समय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया है वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे वहीं पलासी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने काली पूजा समिति के सदस्यों से स्थिति की अद्यतन जानकारी ली है वहीं पलासी प्रखंड वीडियो आदित्य प्रकाश पलासी अंचल पदाधिकारी सुशीलकांत सिंह ने पूजा के दौरान वैरिकेडिंग करने व गोताखोर की तैनाती से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए एवं छठ घाटों में साफ-सफाई करने व उक्त घाटों की सफाई करने तथा प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है वही प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने गांवो को स्वच्छ रखने व घाट पर उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया हैं वही थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा कि मेला में हुड़दंग मचाने वाले लोग किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे मेला के दरम्यान विशेष गस्ती अभियान चलाया जाएगा और बैठक में काली पूजा एवं छठ पूजा को संहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया है वहीं इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव जिला परिषद मास्टर शब्बीर अहमद उप प्रमुख ताहिर इम्तियाज आलम मुखिया प्रतिनिधि हारून रशीद मुखिया मोहम्मद रागीब उर्फ बबलू पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद शाह शाद हजारी मंडल श्याम लाल शाह शादाब आलम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
test image