सासंद प्रदीप सिंह के भटकाऊ बयान से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश आक्रोशित लोगों ने चांदनी चौक पर सांसद का किया पुतला दहन

अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 22.10.2024 सासंद प्रदीप सिंह के भटकाऊ बयान से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश.
आक्रोशित लोगों ने चांदनी चौक पर सांसद का किया पुतला दहन.सांसद का पुतला दहन करते आक्रोशित लोग
 केंद्रीय मंत्री और फायर ब्रांड भाजपा नेता गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौड़ान एक सभा को संबोधित करने के दरम्यान सांसद के बिगड़ैल बोल और उनके दिए गए विवादित भाषण के खिलाफ मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है.जिसमें उन्होंने कहा था कि अररिया में रहना है तो हिन्दू बनकर रहना होगा.मोदी नहीं रहेंगे तो देश की रक्षा कौन करेगा जैसे भाषा के प्रयोग से समाज का अल्पसंख्यक वर्ग कही न कहीं आहत हुआ है ,लोगों को सांसद के इस भाषण से काफी तकलीफ पहुंची है और कहा कि अररिया सांसद के इस तरह के बिगड़ैल भाषण की उम्मीद नहीं थी ,एक जाति विशेष के भावना को आहत किया है ,इस भाषण के वायरल होते ही फेस बुक और वॉट्स अप पर मानो उनके इस गैर जिम्मेदाराना भाषण को हवा लग गई और आग की तरह फैल गया ,इसी विवादित भाषण के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ,अररिया का मुद्दा और ए आईं एम आई एम ने चांदनी चौक पर अलग अलग समय पर पहुंचकर अररिया सांसद प्रदीप सिंह का पुतला फूंका और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए,मौके पर इस विवादित मुद्दों पर सांसद का पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर ,अररिया मुद्दा के संयोजक फैसल जावेद यासीन और एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष राशिद अनवर ने कहा कि सासंद का पद एक गरिमामय पद होता है उनको इस तरह के भटकाऊ भाषा के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि जितने के बाद सभी जिला वासी के सांसद है ने की सिर्फ एक जाति विशेष के सांसद है ,जाकिर अनवर ने इस तरह के भटकाऊ भाषण को लेकर इनके खिलाफ एफआईआर कर अविलंब गिरफ्तार करना चाहिए लेकिन प्रशाशन ने चुप्पी साधी हुई है किसी तरह की कार्यवाही इनके खिलाफ नहीं की है ,जाकिर ने कहा अररिया ही नहीं पूरा सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब का गहवारा रहा है यहां के हिन्दू मुस्लमान सब आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ सदियों से रहते आ रहे है ,जिसको वोट की गंदी राजनीति के कारण सांसद द्वारा बिगाड़ने की नापाक साजिश की जा रही है जिसे अररिया की जनता मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है.मौके पर कांग्रेस ,अररिया मुद्दा ,एमआईएम के नेता और अररिया की अमन पसंद जनता बड़ी संख्या में मौजूद थी.

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,  अररिया,बिहार
test image