श्री सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया की अध्यक्षता में वन विभाग के सहयोग से न्याय वाटिका, व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अररिया (बिहार) ◆माननीय उच्च न्यायालय, पटना एवं भारत सरकार, कानून एवं न्याय मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में  अररिया दिनांक- 05.10.2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर में श्री सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया की अध्यक्षता में वन विभाग के सहयोग से न्याय वाटिका, व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम था एक पेड माँ के नाम। इस अवसर पर वन विभाग के श्री राधेश्याम, रेंजर, अररिया उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किये। व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण ने छायादार एवं फलदार वृक्षों के अलावे एवं सजावटी पौधों का वृक्षारोपण किये। श्री हर्षित सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बताते हुए सभी लोगों को इस कार्यक्रम से जुडने का अनुरोध किया। उन्होंने बतलाया कि बदलते मौसम पर्यावरण को अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही हम इसे संतुलित कर सकते हैं। आज हम सबों को भी इस कार्यक्रम से जुड कर अधिक से अधिक पेड-पौधों को लगाने की आवश्यकता है। श्री रोहित श्रीवास्तव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया ने इस अवसर पर बतलाया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के द्वारा आयेजित ऐसे कार्यक्रमों में वन विभाग, अररिया हमेशा ही बढ-चढ कर सहयोग करता रहा है। अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना और इसको संरक्षित रखना हम सबों का परम कत्र्तव्य है।

इस अवसर पर श्री हर्षित सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया श्री उज्ज्व कुमार सिंहा, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री संजय कुमार राय, ए0डी0जे0-2, अररिया श्री राजीव रंजन सिंह, स्पेशल जज एक्साइज-1श्री संतोष कुमार गुप्ता, स्पेशल जज एक्साइज-2 श्री अजय कुमार, ए0डी0जे0-6, अररिया
श्री रवि कुमार, ए0डी0जे0-4, अररिया श्री रोहित श्रीवास्तव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिय श्री अमरेन्द्र प्रसाद, सी0जे0एम0, अररिया श्रीमती प्रति राय, प्रधान न्यायाधीश, जे0जे0बी, अररिया तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण साथ ही वन विभाग के श्री राधेश्याम राय वनों के क्षेत्र पदाधिकारी एवं अन्य कर्मीगण  उपस्थित रहे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,  अररिया,बिहार
test image