अररिया (बिहार) अररिया शहर के समिति दुर्गा मंदिर में प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानु बाबा ने मां दुर्गा की आरती व पूजा की। इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। नानू बाबा ने सोमवार की देर शाम समिति दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा नवरात्रि को लेकर मां दुर्गा का विशेष पूजा अर्चना की। पूजा के बाद महाभोग लगाया गया। भोग लगने के बाद भक्तों के बीच महाभोग वितरण किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया। मां खड्गेश्वरी के साधक नानुबाबा ने बताया कि समिति दुर्गा मंदिर के सदस्य द्वारा विशेष आग्रह पर आरती व मां दुर्गा का पूजा किया।इसमें हजारों भक्त पूजा में शामिल हुए। जबकि जिले के भक्त भी काफी उत्साहित दिखे।बाबा ने बताया कि मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की उपासना की। स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम किया गया है।भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं।स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं जिनमें से माता ने अपने दो हाथों में कमल का फूल पकड़ा हुआ है। उनकी एक भुजा ऊपर की ओर उठी हुई है जिससे वह भक्तों को आशीर्वाद देती हैं व एक हाथ से उन्होंने गोद में बैठे अपने पुत्र स्कंद को पकड़ा हुआ है। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसीलिए इन्हें पद्मासना भी कहा जाता है कि सिंह इनका वाहन है.वही मंगलवार को छठा रूप मां कात्यायनी का पूजा अर्चना किया जाएगा।मौके पर पंडित ललित नारायण झा,अभिजीत, ऐनी दास गुप्ता, अमित सेन गुप्ता, सोमिर दास गुप्ता, नंदन जोजो, सपन दास गुप्ता, मोनू कुमार,रोहन कुमार, प्रिंस कुमार, कन्हैया कुमार,शक बनर्जी, रियांश दास गुप्ता,सपन तालुकदार, आदि मौजूद थे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, अररिया,बिहार