लालसोट (राजस्थान) ◆ लालसोट उपखंड के रामसिंहपुरा गांव के जगमोहन बैरवा को सामाजिक सेवाभाव और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए समर्पण संस्था जयपुर की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। संस्थान ने बैरवा को "समर्पण युवा जाग्रति अवार्ड 2024" से सम्मानित किया। बैरवा को यह अवार्ड रविवार 10 नवम्बर को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित 9वां राष्ट्र स्तरीय "समर्पण समाज गौरव 2024" अवार्ड समारोह में दिया गया।
अवार्ड लेते समय बैरवा के साथ उनके पिता श्री प्रभुलाल बैरवा भी मौजूद रहे। संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलतराम मालिया ने बताया कि जगमोहन बैरवा सामाजिक सेवाभाव और तकनीकी क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे है। साथ ही आपने समाज मे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर कई लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाया है। जगमोहन गूगल पर जमकर धूम मचा रहे है। इनको इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
इस सम्मान समारोह के दौरान श्री के.एल. बेरवाल (कुलाधिपति डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश), श्री डॉ. लोकेश शेखावत साहब (पूर्व कुलपति जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर), डॉ. ओम प्रकाश बैरवा IAS (आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान), संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलतराम मालिया, दूरदर्शन समाचार वाचक गौरव शर्मा आदि अतिथिगण मौजूद थे।