अररिया (बिहार) ◆ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में शिक्षा में कला अंतर्गत माह भर दृश्य कला कार्यशाला के दरम्यान निर्मित बच्चों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें सौ से अधिक चित्र, रेखांकन और टेराकोटा मूर्तियां प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा एवं आमंत्रित जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने आगत अतिथि जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार को अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा में कला का महत्व बहुत प्रासंगिक है, विज्ञान, गणित अथवा किसी विषयों में सफलता तभी मिल सकती है जब उसके भीतर कोइ न कोई कला जीवित हो। सफलता हासिल करने के लिए जीवन जीने की कला से लेकर ललित कला , संगीत और खेलकूद का महत्व विशेष होता है। बच्चों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी से वे बेहद प्रभावित हुए और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। विद्यालय के कला कक्ष को कला गैलरी के रूप में कला-कृतियों की प्रदर्श तैयार करते हुए कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने बताया बच्चों द्वारा सृजित कला कृतियां उनकी रचनाधर्मिता को और मजबूत करने में सक्षम होंगे, ऐसे प्रदर्शनी बच्चों के लिए नया विषय की ओर ईशारा करती है। आमंत्रित अतिथि के रूप में जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यहां बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं, इनके कलाकृतियां टेराकोटा और मिथिला पेंटिंग काफी प्रतिभाशाली हैं, कला निर्मिति के लिए एक बेहतरीन माहौल का होना बेहद जरूरी है, देखकर ऐसा लगता है, यहां इन्हें कला शिक्षक और विद्यालय की ओर से बेहतर माहौल दिया जा रहा है। भविष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी होगी। कला प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र में विद्यालय के शिक्षक आर के चौधरी,ए पंकज , शमशाद आलम, मो मुस्ताक, रीया , बी देबनाथ,एक रहमान ,उज्जवल ,पी के गुप्ता आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टिंग -
टिंकू दास गुप्ता
जिला ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)