पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में छठ के चौथे दिन सुबह के अर्घ्य के दौरान एक छठव्रती के बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक अपनी मां को सुबह का अर्घ्य दिलवाने जागेली चौक छठ घाट गया था। इसी क्रम में वो पानी के बहाव के साथ बहकर गहरे पानी में जा समाया। तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी धार से बाहर निकाला जा सका। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के जगेली चौक छठ घाट की है।मृतक की पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र के जगेली गांव निवासी रविन्द्र गोस्वामी के बेटे पप्पू कुमार 35 के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन राहुल झा ने बताया कि मृतक पप्पू कुमार की मां ने छठ व्रत कर रखा था।इसी को लेकर उसने अपनी मां विमल देवी को सुबह का अर्ध्य कराने परिवार वालों के साथ जगेली चौक छठ घाट गया था। मां को अर्घ्य दिलाने के क्रम में वो पानी के बहाव के साथ गहरे पानी में जा समाया। युवक को डूबता देख स्थानीय गोताखोर उसे बचाने नदी में कूदे। इसके बाद तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत से युवक के शव को नदी से बाहर निकाला जा सका। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, मृतक की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है।