अररिया, 05 मई 2025 जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों,

अररिया (बिहार) ◆अररिया, 05 मई 2025 जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण हेतु समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में सोमवारीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ-साथ, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे। 
 बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा के साथ की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप ससमय कार्यों के निष्पादन हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।  जिलाधिकारी द्वारा मुख्य रूप से जिला स्तरीय सभी पदाधिकारयों को जिला कल्याण पदाधिकारी अररिया से समन्वय स्थापित करते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की दिशा में ससमय अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 
बैठक में सी०डब्लू०जे०सी०/एम०जे०सी०/ए०पी०ए० के लंबित मामलों सहित माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार विभागीय कार्यों की समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सर्वे कार्य सहित वित्तीय वर्ष 2024-25 स्वीकृत लाभुकों के आवास निर्माण के कार्य को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। मनरेगा से खेल-कूद की आधारभूत संरचना के विकास हेतु खेल मैदान के निर्माण कार्य की योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला के विभिन्न न्यायालयों में उत्पाद अधिहरण वादों से संबंधित अद्यतन स्थिति, उत्पाद एवं पुलिस विभाग अन्तर्गत शराब विनिष्टकरण, अररिया जिलान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन एवं हितबद्ध रैयतों को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान की स्थिति, शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्य योजनाओं की स्थिति, आपूर्ति, सहकारिता विभाग से संबंधित धान अधिप्राप्ति एवं सी०एम०आर० आपूर्ति, बच्चों के लिए दिव्यांगता पहचान षिविर के आयोजन की स्थिति, पी०एच०ई०डी०, पंचायती राज, भू-समाधान, मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना से संबंधित लंबित आवेदन की स्थिति, ग्रामीण कार्य विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला उद्योग केन्द्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं की स्थिति, आदि की गहन समीक्षा की गई।मौके पर सिविल सर्जन अररिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी, अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता सहित सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief