06 मई 2025 गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के तहत 7 मई को शाम 7 बजे से 7 बजकर 10 मिनट तक अररिया में ब्लैक आउट किया जायेगा।

अररिया (बिहार) ◆अररिया, 06 मई 2025 गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के तहत 7 मई को शाम 7 बजे से 7 बजकर 10 मिनट तक अररिया में ब्लैक आउट किया जायेगा। इसको लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति जैसे हालातों से निपटने की तैयारी को परखना है। उन्होंने बताया कि यह केवल एक रिहर्सल है, किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जागरूक एवं भविष्य में उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में स्वयं को तैयार रखने के उद्देश्य से 07 मई, 2025 को शाम 07:00 बजे एक सायरन बजेगी। सायरन बजने के बाद अगले 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट किया जायेगा। यह ब्लैक आउट एक प्रकार का मॉक ड्रील है, जिससे किसी भी नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है।  इस दौरान शाम 07:00 बजे से 07:10 तक बिजली आपूर्ति भी बन्द रखी जायेगी। उन्होंने सभी शहर वासियों से अनुरोध है किया कि शाम 07:00 बजे से 07:10 तक अपने घरों/दुकानों/ प्रतिष्ठानों की सभी बत्तियाँ बन्द रखेंगे। इस दौरान रौशनी की वैकल्पिक व्यवस्था यथा-बैट्री, इन्वर्टर, मोबाईल का टॉर्च लाईट, स्क्रीन लाईट, सौलर लाईट आदि को भी बन्द रखें। उन्होंने कहा कि इस दौरान सड़क पर चलने वाले सभी वाहन अपने स्थान पर रूक जायेंगे तथा वाहन की बत्तियाँ बन्द रखेंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण सहित जिले प्रेस प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।मॉक ड्रिल का शेड्यूल:
शाम 07:00 बजे सायरन बजेगा। 7 बजे से 7:10 तक सभी लाइट बंद रहेंगी।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief