अररिया अंबेडकर सेवा सदन की जमीन पर चल रहा है सरकारी विद्यालय। अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष की मांग ,जमीन ट्रस्ट को करवाया जाए उपलब्ध

अररिया (बिहार) ◆अररिया अंबेडकर सेवा सदन की जमीन पर चल रहा है सरकारी विद्यालय। अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष की मांग ,जमीन ट्रस्ट को करवाया जाए उपलब्धअररिया जिले में भूदान व अंबेडकर सेवा सदन की जमीन पर चल रहे सरकारी विद्यालय को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार रजक ने आपत्ति जताई है ।मालूम हो कि अररिया के शिवपुरी वार्ड संख्या 9 में अंबेडकर सेवा सदन की जमीन पर सरकारी विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिसे खाली करवाने की मांग अध्यक्ष विजय कुमार रजक के द्वारा की गई है ।उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व डूमरलाल बैठा के कार्यकाल में उनके द्वारा ट्रस्ट का निर्माण किया गया था और अररिया सहित कई जिले में ट्रस्ट संचालित था और ट्रस्ट के पास अपनी जमीन थी ।लेकिन बीते वर्षों में विद्यालय संचालन के लिए ट्रस्ट के भवन और जमीन को कुछ समय के लिए दिया गया था ।परन्तु वर्तमान में प्रधानाध्यापक अनुचित तरीके से वहां विद्यालय चला रहे है, जिसे खाली करवाया जाना चाहिए।वही पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है। देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाती है

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief