अररिया में 10 ग्रामीण आवास सहायकों पर एक्शन

अररिया (बिहार) ◆अररिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। जिले के 10 ग्रामीण आवास सहायकों की मानदेय में कटौती की गई है। उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी ने मूल मानदेय में एक वर्ष के लिए 10 प्रतिशत की कटौती का आदेश दिया है।जिला प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लक्ष्यों की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद प्लिंथ स्तर और आवास पूर्णता में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई। प्रशासन ने पत्रांक 1564 के जरिए सहायकों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा था।कार्रवाई में मो. साकिब आलम (बेलवा और बांची), मो.इम्तियाज आलम (रामपुर मोहनपुर पूरब), पिंकी कुमारी(कमलदाहा), विकास कुमार (गैरा), राकेश रोशन (चैनपुर मसूरिया और गिरदा), अश्विनी कुमार मंडल (गेरकी मसूरिया),दिलीप कुमार पासवान ( पहुंसी), कौशर आलम (लैलोखर),शाहनवाज अख्तर(भीखा), और अजय कुमार मंडल(मिर्जापुर) शामिल हैं।सभी सहायकों को 30 दिनों के भीतर विभागीय पत्रांक 196 के तहत अपीलीय प्राधिकार के समक्ष अपील दायर करने का अधिकार दिया गया है। यह कार्रवाई योजना की प्रगति को तेज करने और कर्मियों में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए
की गई है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief