अररिया (बिहार) ◆फारबिसगंज अररिया लोकसभा सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह ने आज फारबिसगंज नगर में आयोजित परंपरागत महावीरी झंडा शोभायात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।इस अवसर पर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पारंपरिक संगीत, अखाड़ा प्रदर्शन और सांस्कृतिक झांकियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस शोभायात्रा को लेकर
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि महावीरी झंडा शोभायात्रा हमारी आस्था, परंपरा और लोक संस्कृति का प्रतीक है। यह आयोजन समाज में आपसी भाईचारा, सामूहिक शक्ति और धार्मिक एकता का संदेश देता है। हम सभी का कर्तव्य है कि इस परंपरा को आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित पहुँचाएँ।उन्होंने आगे कहा कि फारबिसगंज और पूरे अररिया जिले के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार से लगातार प्रयास जारी है। धार्मिक आयोजनों में आस्था के साथ-साथ स्थानीय विकास को भी जोड़ने का काम हम सबको मिलकर करना होगा। सौहार्द और भाईचारे के वातावरण में ही समाज आगे बढ़ सकता है।सांसद ने स्थानीय प्रशासन एवं आयोजकों द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार