अररिया (बिहार) ◆अररिया के जोकीहाट थाना पुलिस ने मंगलवार को जहानपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी चेकिंग के दौरान 324 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से अररिया की ओर शराब की तस्करी हो रही है। इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। एक पिकअप वाहन (WB91-1994) को रोका गया। वाहन की तलाशी में 16 कार्टून में कुल 324 लीटर विदेशी शराब मिली ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान उत्तम मंडल के रूप में हुई
है। वह पश्चिम बंगाल के दालकोला थाना क्षेत्र के विधानपल्ली का रहने वाला है।पूछताछ में ड्राइवर ने शराब की डिलीवरी प्वाइंट और एक कारोबारी का मोबाइल नंबर बताया है। पुलिस इस कारोबारी की तलाश कर रही है। अन्य संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने जब्त गाड़ी और शराब को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।