पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में साइबर थाने की पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के फोन में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो, फोटो और कई अश्लील कंटेंट मिले हैं। आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बरसौनी पेट्रोल पंप निवासी सद्दाम हुसैन (30) के तौर पर हुई है।साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि 'टिप लाइन' के जरिए सूचना मिली थी । एक युवक इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो और
फोटो देखता है और इसे साझा करता है। मामले की गंभीरता
को देखते हुए एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में एसआई मनीष चंद्र यादव, सिपाही मुकेश कुमार,सिपाही तेज बहादुर चौबे और चालक सिपाही सुमन कुमार को शामिल किया गया। गठित टीम ने इनपुट के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी के डिजिटल फुट प्रिंट्स को ट्रैक किया और उसकी लोकेशन का पता लगाया। इसी आधार पर सद्दाम हुसैन को शहर के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
टीम में एसआई मनीष चंद्र यादव, सिपाही मुकेश कुमार,सिपाही तेज बहादुर चौबे और चालक सिपाही सुमन कुमार को शामिल किया गया। गठित टीम ने इनपुट के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी के डिजिटल फुट प्रिंट्स को ट्रैक किया और उसकी लोकेशन का पता लगाया। इसी आधार पर सद्दाम हुसैन को शहर के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के बाद सद्दाम को साइबर थाना लाया गया। यहां उससे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। फोन में एक पासवर्ड संरक्षित ऐप और गूगल ड्राइव के ईमेल आईडी में बड़ी मात्रा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो और फोटो पाए गए। सद्दाम ने जुर्म कबूल करते हुए माना कि वह इंटरनेट पर इस तरह की सामग्री को देखता और साझा करता था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।