छात्र राजद अध्यक्ष ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन राजभवन जाकर गवर्नर से मिले, पूर्णिया विश्वविद्यालय महाविद्यालयों से जुड़े लंबित समस्याओं से कराया अवगत

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया विश्वविद्यालय और उससे जुड़े महाविद्यालयों की लंबित समस्याओं को लेकर छात्र राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने राजभवन जाकर बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति मोहम्मद आरिफ से मुलाकात की और उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपा है।बिस्मिल ने राज्यपाल को बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में आज भी सरकारी बीएड कॉलेजों की स्थापना नहीं हो सकी है सरकारी महाविद्यालयों में पीजी तक पढ़ाई की व्यवस्था, यूजी स्तर पर सीट वृद्धि, वर्षों से लंबित छात्र संघ चुनाव, पीएचडी सीटों में बढ़ोतरी और परीक्षा कैलेंडर जारी करना छात्रों की बुनियादी जरूरत है, लेकिन अब तक अधूरी है। विश्वविद्यालय परिसर में टीओपी या थाना न होने से छात्र-छात्राएं सुरक्षा संकट का सामना कर रहे हैं।मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि नई शिक्षा नीति और सीबीसीएस प्रणाली लागू होने के बाद ग्रैजुएशन की पढ़ाई बेहद महंगी हो गई है। अब औसतन 50 हजार रुपए तक का खर्च आ रहा है। सीमांचल जैसे आर्थिक रूप से कमजोर इलाके के छात्रों के लिए यह भारी बोझ साबित हो रहा है और उच्च शिक्षा तक
उनकी पहुंच कठिन हो रही है बिस्मिल ने आरोप लगाया कि बिहार की दूसरी आधिकारिक भाषा होने के बावजूद पूर्णिया विश्वविद्यालय में उर्दू की अनदेखी की जा रही है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में उर्दू के बोर्ड तक नहीं लगे हैं, उर्दू शिक्षक बेहद कम हैं और केंद्रीय पुस्तकालय में उर्दू की किताबें भी उपलब्ध नहीं हैं।उन्होंने राज्यपाल के सामने यह मुद्दा भी उठाया कि सीमांचल क्षेत्र में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एकमात्र शाखा फंड की कमी के कारण अधूरी पड़ी है, जिससे यहां के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। राज्यपाल सह कुलाधिपति ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और खुद नोट भी किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि हाल ही में उनका पूर्णिया विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण हुआ था और वे जल्द ही फिर से यहां दौरा कर कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह से बात करेंगे, ताकि छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief