कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग युवकों में दिखाभारी उत्साह

अररिया (बिहार) ◆नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को 398 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक हुए मतदान में 71.63 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह सात बजे विभिन्न बूथों पर मतदान शुरू होते ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया । पुरुष, महिलाएं और युवा मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं।हालांकि सभी बूथों पर महिलाओं की अधिक भागीदारी देखने थे।को मिला। हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए दिनभर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल पेट्रोलिंग करते रहे ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। अधिकारी बूथों का निरीक्षण करते दिखे। वहीं मतदान प्रारंभ होने के बाद नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के बबुआन पंचायत के महेशपट्टी मतदान केंद्र संख्या 14 पर वीवीपैट में आई तकनीकी दिक्कत के कारण मतदान प्रारंभ होने में देरी हुई। इस दौरान एक घंटा दस मिनट विलंब से मतदान शुरू किया गया। हालांकि प्रशासन की तत्परता और तकनीकी टीम की सक्रियता से समस्या का समाधान कर मतदान प्रक्रिया को सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया।