अररिया (बिहार) ◆बदलते मौसम के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन में गर्मी और शाम को कनकनी बच्चों व बुजुर्गों की सेहत पर भारी पड़ रही है। इसके चलते सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिकों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम, बुखार और हृदय के रोगी अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसम श्वास, ब्लड प्रेशर और हृदय रोगियों के लिए घातकसाबित हो रहा है।चिकित्सकों की माने तो एक सप्ताह में वायरल बुखार के 2946 मरीज सदर अस्पताल पहं ुचे हैं। जबकि 15 दिन पहले यह संख्या 300 से 350 के करीब थी। सदर अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों में सबसे ज्यादा सर्दी, खासी और वायरल के मरीज शामिल हैं। इसमें ज्यादातर बच्चे हैं। एक सप्ताह में करीब 1925 बच्चे और 1021 बुजुर्ग जिनकी उम्र 57 वर्ष से ऊपर थी, अस्पताल पहुंचे हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ श्रीकांत ने बताया कि शरीर में तेज दर्द, गले में खराश,त्वचा पर हल्के धब्बे, मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी, खांसी और वायरल बुखार के लक्षण सामने आ रहे हैं। बच्चों का इम्यून सिस्टम पूरी तरह विकसित नहीं होने से यह समस्या होती है। मौसम में बदलाव से इम्यून सिस्टम होता है कमजोर तापमान में बदलाव के चलते शरीर को तालमेल बिठाने में मुश्किल होती है, जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। मौसम में बदलाव विभिन्न प्रकार के वायरस को पनपने का मौका देता
है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार