14 मार्च को दिल्ली में आयोजित होगी लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय बैठक

पटना (बिहार) ◆ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आगामी 14 मार्च को दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित की गई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त बैठक में पार्टी के बिहार प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पार्टी के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष हिस्सा लेंगे। उक्त बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी करेंगे। श्री भट्ट ने कहा कि पार्टी 2024-25 के मिशन मोड में जोर-शोर से जुट गई है। इस बैठक में देश भर से पार्टी के राष्ट्रीय परिषद से संबद्ध सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। पार्टी की अहम बैठक में पार्टी के संगठन की मजबूती और विस्तार समेत कई रणनीतिक फैसले लिए जा सकते हैं।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार