पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया व मधेपुरा जिला के आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले में संलिप्त दो अपराधी को दो देसी कट्टा व 7 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अपराधी के पास से पुलिस ने अपराध में प्रयोग करने वाले दो देसी कट्टा 7 जिंदा कारतूस व लूट के एक मोटर साइकिल के साथ दबोचा है। पुलिस दोनों आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। दोनो अपराधी को अकबरपुर ओपी थाना क्षेत्र के हाथीराम चौक के पास से गिरफ्तार किया है। एसपी आमिर जावेद ने बताया कि होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और शराबबंदी को लेकर अकबरपुर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रहा था। तभी बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा पुलिस ने खदेडकर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी करने पर दोनों युवक के पास से दो देसी कट्टा 7 जिंदा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी के पास से मोटर साइकिल भी लूट का है। दो सप्ताह पूर्व बनमनखी में हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट लिया था। और उसी बाइक से फिर लूटने की तैयारी में था। दोनों आरोपी के उपर पूर्णिया और मधेपुरा जिले में करीब आधा दर्जन से अधिक लूट, हत्या, अपहरण, छिनतई व विभिन्न गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार