पलासी पुलिस ने शराब कारोबारियों को भेजा जेल

अररिया (बिहार) ◆ अररिया के पलासी थानाअध्यक्ष शिवशंकर कुमार को ग्रामीण की संयोग से शराब कारोबारी को भेजा जेल। सामाजिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार संध्या काल में दिघली पंचायत के बिलातीबारी चौक मेनरोड केओर से दो व्यक्ति शराब की बोरी बाइक पर लेकर महिरोचौक मेनरोड पर आ रहा था। इसी क्रम में कुछ ग्रामीण लोग सड़क किनारे खड़ा था जिसका नजर बाइक चालक शराब कारोबारी पर पड़ी जिसे रोकने का प्रयास करने लगा। इसी बीच में बाइक चालक शराब कारोबारी बाइक मोर कर उसी दिशा में भागने लगा। इसी बीच पलासी थाना पुलिस कर्मी गश्ती गाड़ी की नजर परी औरशराब कारोबारी को सिकटी जाने वाली मुख्य सड़क मनिर चौक के पास धड़ दबोचा। पकरने के कर्म में बाइक चालक खड़ी कर भागने लगे इसी बीच एक व्यक्ति भागने में सफल रहा है और पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछ ताछ में अपना नाम राजा कुमार राम पिता का नाम डोमरु राम गांव बेलगच्छि  थाना पलासी निवासी बताया है। भागे हुए व्यक्ति का नाम बबलू राम है। मोटर साइकिल पर लदा हुआ बोरा को खोल कर देखा गया जिसमें 300 सौ एमएल का 76 बोतल नेपाली रेशमी लीची शराब बरामद हुआ एवं एक बाइक जिसे पलासी थाना थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने पकड़े गए। शराब कारोबारी राजा कुमार राम को अररिया जेल भेज दिया गया है। और फरार शराब कारोबारी बबलू राम को गिरफ्तार करने की कार्यवाही चल रही है।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार