पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में एक युवक ने मानवता को शर्मसार कर देने की घटना हुई है। एक 18 साल के बहसी युवक ने पडोस के एक 5 वर्षीय बच्चे को बहला फुसला कर मक्के के खेत में ले गया और उसका हाथ पैर बांध दिया। जब बच्चा चीखने चिल्लाने लगा तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र की है। घटना तीन दिन पूर्व की है। बच्चा जब रोते बिखलते घर पहुंचा जब माता पिता नें पूछा तो बच्चे ने आप बीती बताई बच्चे की बात सुनते ही परिवार वालों के होश ही उड गए। परिवार वालों नें गांव के ही एक डिस्पेंसरी में इलाज कराया। घटना की जानकारी होते ही पीडित बच्चे की मां शिकायत करने युवक के घर गई तो युवक और उनके परिवार वालों ने महिला की जमकर पिटाई की। पिटाई से बच्चे की मां बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए धमदाहा अस्पताल पहुंचाया। हालत काफी गंभीर होने से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल महिला की इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। पीडिता की बहन ने बताया कि उनकी बहन को 3 बेटी और दो बेटा है। बहन की पति पंजाब में मजदूरी करता है। पडोसी युवक नशे का सेवन करता है और आपराधिक प्रवृत्ति के है। पांच दिन पूर्व वह रात के समय नशे की हालत में चांदनी के घर में घुसकर उनकी नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। शोर मचाने पर परिवार के लोग पहुंचे तो वह भाग गया था। अब उनके 5 वर्षीय बेटा के साथ दुष्कर्म कर दिया है। थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। धमदाहा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि घटना के बारे में उनको कोई भी सूचना नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई होगी।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार