पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में एक ट्रेक्टर ड्राइवर की लाश शुक्रवार को गांव के आम बगीचे में फंदे लटका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को निचे उतारकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना बडहरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखसेना पश्चिम की है मृतक की पहचान मिरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड टोला गांव के रहने वाले रघुनी पासवान का बेटा निवास कुमार पासवान (23 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सुखसेना पश्चिम गांव के पूर्व मुखिया ध्रुव सिंह ने बताया कि निवास कुमार सुखसेना गांव में ही एक जमींदार के यहां ट्रेक्टर ड्राइवर का काम करता था उसने किसी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी ने लोन पर मोटरसाइकिल खरीदा था। फाइनेंस कंपनी का स्टॉलमेंट बकाया रहने से फाइनेंस वालों के साथ सुबह में मोबाइल पर काफी बहसबाजी हुई थी। जिसको लेकर निवास कुमार मानसिक रूप से काफी परेशान था। वह आर्थिक तंगी को लेकर भी काफी परेशान रहता था। गांव में उसका किसी से भी कोई विवाद नहीं था। वहीं परिजनों ने फाइनेंस कंपनी के दबाव के कारण फंदे से लटकने का आशंका जताई है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल खंगाल रही है। यह हत्या है कि आत्महत्या और किस वजह से निवास कुमार की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
(रिपोर्टर - राहुल यादव, अररिया)