शनिवार को पलासी थाने परिसर में आयोजित किया गया जनता दरबार

अररिया (बिहार) ◆ शनिवार को पलासी थाना परिसर में जमीन विवाद निपटारे के लिए जनता दरबार आयोजित किया गया। अंचल अधिकारी विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि आज के जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई की गई और पांच मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। साक्ष्य के अभाव में तीन मामलों की सुनवाई नहीं की जा सकी है। लंबित मामलों की सुनवाई अगली जनता दरबार में की जायेगी। सुनवाई के दौरान आरओ रचना कुमारी, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, कअनि कनक लता, पुअनि शाहजहाँ खाँ एवं अन्य मौजूद रहे।

(रिपोर्टर - टिंकू दास गुप्ता, बिहार)