एक रुपये में सगाई करके समाज को दिया नया संदेश

लालसोट (राजस्थान) ◆ राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के रामगढ पचवारा ब्लाक उपाध्यक्ष श्री पप्पू जी टेलर ने अपने दोनो लड़को की एक रुपये में सगाई कर समाज को एक नया सन्देश दिया है। यह दहेज मुक्त शादी समाज को नई दिशा प्रदान करेगी। आपको बता दे की पप्पू जी टेलर पिछले कई सालो से युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए है। और भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे है। और अब दहेज मुक्त सगाई करके समाज को एक अच्छा सन्देश दिया है।

(मीडिया सहयोगी - विष्णु मीना, राजस्थान)