कोचा धामन थाना क्षेत्र के महानन्द नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की शनिवार को मौत

किशनगंज (बिहार) ◆ कोचा धामन थाना क्षेत्र के महानंदा नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की शनिवार को मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने नदी किनारे उसके शव को देखा तो शोर होने लगा। युवक तरबूज लेने के लिए एक छोर से दूसरी छोर जा रहा था तभी हादसा हो गया। बताया गया कि लगभग  4 बजे कोचा धामन थाना क्षेत्र की कुट्टी पंचायत  के भवानीगंज निवासी आमिर अंसारी का बेटा शराफत हुसैन तरबूज लाने के लिए महानंदा नदी की एक छोर से दूसरी की ओर जा रहा था। इसी क्रम में किशोर नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई है। जब स्थानीय लोगों ने नदी किनारे किशोर के शव को  देखा तो शोर गुल  कर आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद बच्चे की पहचान हुई तो उसके परिजनों को सूचना दी गई। उधर, परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। साथ ही इलाके में कोहराम मच गया है। घटनास्थल पर मौजूद मृत किशोर के पिता आमिर अंसारी ने जानकारी देते हुए   बताया कि उनका बेटा तरबूज लाने के लिए घर  से निकला था। तरबूज नदी के दूसरे छोड़ पर लगी है। मेरा बेटा नदी पार करके दूसरी तरफ जा रहा था। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद कोचाधामन थाना के थानाध्यक्ष आरिज एहकाम अपने दल बल के  साथ  पहुंचे। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने बच्चे  का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। उसके शव को अपना घर लेकर चले गए।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार