18 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ एक तस्कर को पकड़ा

अररिया (बिहार) ◆ एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा से नरपतगंज क्षेत्र के बसमतिया ओपी अंतर्गत 18 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ शनिवार को एक तस्कर को पकड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया के खटूआ टोला के पास बसमतिया ओपी थाना के सहयोग से तस्कर पकड़ा गया है। गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से ग्राम-खटुआ टोला के रास्ते भारत से ब्राउन सुगर लेकर नेपाल जाने वाला है। एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा द्वारा स्थानीय बसमतिया ओपी की पुलिस की सहयोग से भारत-नेपाल सीमा के पास सटे खटुआ टोला पहुंच कर छापेमारी कर नेपाली नागरिक को पकड़ लिया। इस कार्रवाई में ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में कबूल किया कि नशे के कारोबारियों का तार नेपाल से लेकर बिहार तक फैला हुआ है बसमतिया ओपी थाना में आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि नेपाली संदिग्ध व्यक्ति लाल रंग के नेपाल नम्बर यामहा मोटरसाइकल संख्या को० 22 प 6438 के साथ पकड़ाया है। अभियुक्त का नाम नरेंद्र कुमार साह साकिन झुमका वार्ड संख्या - 05 रामधुनी नगरपालिका जिला सुनसरी नेपाल निवासी को 18 ग्राम ब्राउन सुगर एवं एक नेपाल नम्बर मोटरसाइकिल के साथ 4750 रुपये नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। बसमतिया ओपी थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपित को मामला दर्ज कर आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

(रिपोर्टर - राहुल यादव, बिहार)