पूर्णिया में सीएसपी संचालक से 4 लाख की लूट: 4 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, 2 बाइक से आए थे सभी बदमाश

पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में इन दिनों आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।ताजा मामला रुपौली प्रखंड का है।जहां दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार 4अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से 4 लाख 27 हजार रुपए लूट लिये।अपराधियों ने रुपौली कुर्सेला मुख्य सड़क पर तेलडीहा और गरीब घाट के बीच मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि अपराधियों उनके पास से कैस के अलावा लैपटॉप, गले का चैन और दो मोबाइल भी छीन लिया।वारदात के  संबंध में पीड़ित अमरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि वे पूर्णिया के एक एटीएम से रुपए की निकासी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गरीब घाट से कुछ दूर आगे बढ़ते ही दो बाइक सवार चार हथियार लेस अपराधी पीछे से ओवरटेक कर मेरी बाइक को रोका। रोकते ही उन्होंने धक्का दिया और पीठ पर रखा बैग जिसमें नगदी 4,27000 रुपए लैपटॉप और चैन छीन लिया। पीड़ित सीएसपी संचालक अमरेंद्र कुमार जायसवाल टीकापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत के छर्रापट्टी गांव का रहने वाला है। इधर घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा सर्किल इंस्पेटकर सुनील कुमार थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं टीकापट्टी थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार