अररिया (बिहार ) ◆ अररिया में इंडो नेपाल सीमा के पास मंगलवार को एसएसबी एवं उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई कर नेपाल निर्मित 810 (2700 बोतल) लीटर नेपाली शराब जब्त की है। एक सफारी गाड़ी भी जब्त की गई है। कार्रवाई नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती पंचायत सोनापुर के पास की गई। इसके साथ सोनापुर पंचायत के गांव जिमराही वार्ड संख्या 3 के सामुदायिक भवन के पूरब बांस की झाड़ी में तस्करों ने शराब इकट्ठा कर टाटा सफारी वाहन संख्या डी. एल-3 सी. ए. एक्स- 0375 पर लोड कर उसे खपाने की खिराक में थे। गुप्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर एसएसबी एवं उत्पाद विभाग की टीम ने नेपाली शराब और वाहन को जब्त कर लिया। जबकि तस्करों भाग निकले। एसएसबी जवान एंव उत्पाद विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर शराब सहित वाहन को कब्जे में ले लिया। वही मौके पर तस्कर को जवानों की आने की सूचना मिलते ही सभी वहां से फरार हो गए। यह कार्रवाई एसएसबी के पार्टी इंचार्ज सहायक कमांडेंट शिव सिंह एवं उत्पाद विभाग के एएसआई आर के राजा के नेतृत्व में किया गया। मौके पर फुलकाहा बीओपी इंचार्ज एवं पथरदेवा बीओपी के जवानों तथा उत्पाद विभाग के हवलदार श्याम चंद्र यादव सहित सभी बल शामिल थें।
(रिपोर्टर - राहुल यादव, अररिया)