आग लगने से हुआ लाखो का नुकसान

किशनगंज (बिहार) ◆ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 आदिवासी टोला खुनियाँ डांगी में मंगलवार को शॉट सर्किट से आग लगने से दो घर जलकर राख में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने से घर मे आग लगी थी। आग लगी की घटना के दौरान बच्चे घर में थे। बाकी परिवार के सभी लोग बाहर खेत पर काम करने चले गए थे। अचानक आग लगने से बच्चे शोर मचाने लगे तब तक आग की लपटें देखकर आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा घर से सामान निकालने का प्रयास किया गया और आग बुझाने की जद्दोजहद में ग्रामीणों ने जुट कर आग को बुझा दिया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। देखते ही देखते दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया। इस आगलगी घटना में घर का सारा सामान, अनाज, बर्तन, कपड़ा, पेटी में रखी आवश्यक कागजात, रुपये व अन्य सामान जल कर नष्ट हो गया। अग्निपीड़ित सोम मुर्मुर एवं संजली किस्कू ने बताया आग देखकर खेत से भागकर घर पहुंचा तो तब तक घर जलकर खाक हो गया था। हम तो बर्बाद हो गए अब रहने पहनने व खाने के लिए कुछ नहीं बचा कैसे कटेगा जीवन।

(रिपोर्टर - राहुल कुमार, बिहार)