पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को सरेआम एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। घटना फ्लावर मिल रोड की है। बताया गया कि छिनतई के विरोध में बदमाशों ने युवक पर सात गोलियां दागीं हैं। इसमें से एक गोली उसकी छाती और दो पैर में जा लगी। युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसे इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया है। उधर,हथियार से लैस बदमाश घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से भाग निकले।घायल युवक की पहचान फ्लावर मिल रोड के गायत्री नगर निवासी अंकित चौधरी के रूप में हुई है। 25 वर्षीय अंकित टोटो चलाकर अपना और अपने घर का भरण पोषण करता है। अंकित ने बताया कि वह रोजाना की तरह घर से दोपहर का खाना खाकर 4:30 के आसपास निकला था। उसने एक राउंड पैसेंजर बैठाया और पैसेंजर को छोड़ मरंगा थाना के पंचायत भवन से लगे हनुमान मंदिर से गुजर रहा था। इस दौरान छह की संख्या में बदमाश आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने पैसे भी छीन लिए और टोटो को क्षतिग्रस्त कर दिया।घायल अंकित ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों में से एक शंभु चौधरी ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ सात गोलियां चला दीं।दो गोली पैर और तीसरी गोली उसके सीने में लगी। वहीं युवक की मां आशा चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पति रामनिरंजन चौधरी को कॉल कर बेटे को गोली मारने की सूचना दी. इसके बाद वे आनन-फानन में जीएमसीएच पहुंचे। महिला ने बताया कि मेरे बेटे की किसी को कोई दुश्मनी नहीं है। जिन्होंने गोली चलाई वो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। घटना की सूचना मिलते ही हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मामले की जांच की जा रही ।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार